Free Ration News: सरकार ने बदला गेंहू- चावल लेने का नियम, अब राशन कार्ड वाले हर सदस्य को लगाना पड़ेगा अंगूठा
चंडीगढ़ :- पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड का कोटा फुल हो चुका है, जिस वजह से 18000 से ज्यादा परिवारों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे है. इस वजह से विभाग के सामने भी एक बड़ी चुनौती खडी हो गई है, उन्हें भी समझ नहीं आ पा रहा वह इससे किस प्रकार डील करें. इस वजह से कर्मचारियों की तरफ से सत्यापन भी किया जा रहा है और अपात्र व्यक्तियों को खोजा जा रहा है. इसमें भी विभाग को किसी प्रकार की कोई सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. जिस वजह से अब उन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
अब होंगी अपात्र व्यक्तियो की पहचान
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 लाख 40000 परिवारों को मुफ्त में गेहूं और चावल दिए जाते हैं. अब खबरें सामने आ रही है कि 1 लाख से ज्यादा लाभार्थी इस योजना में अपात्र बताए जा रहे है. बंगला, गाड़ी और कोठी के मालिक होने के बावजूद भी वह इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस वजह से जो इस योजना के पात्र व्यक्ति है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
योजना मे आएगी पारदर्शिता
इस समस्या का समाधान करने के लिए अब पूर्ति विभाग की तरफ से यूनिट सत्यापन को लेकर पहल शुरू कर दी गई है. जिसमें कोटेदार हर महीने बारी-बारी से नए सदस्य का अंगूठा लगवाकर राशन वितरण करेंगे. इस नई व्यवस्था के जरिए सभी यूनिटों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही मशीन में भी कुछ सुधार किया जाएगा, जिससे नए सदस्यों के अंगूठे लगने पर उन्हें राशन वितरित किया जाएगा. विभाग की तरफ से उठाए गए इस कदम की वजह से अपात्र लोगों की पहचान हो जाएगी, और उन्हें योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इससे न केवल योजना की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि सही लाभार्थियों को उनका हक भी मिलेगा.