Haryana News: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक तो परिचालक ने दौड़कर थामा स्टीयरिंग, बचाई 20 सवारियों की जान
करनाल, Haryana News :-हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र से रोडवेज चालक बस चल रहा था, इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. हुआ कुछ ऐसा कि मंगलवार रात को लगभग 11:30 बजे के आसपास हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस 20 यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ से फरीदाबाद के लिए रवाना हुई. इस दौरान रात करीब 2:00 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर बस पहुंची, तो अचानक ही बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी.
चलती बस मे बेहोश हुआ ड्राइवर
वही चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया. परिचालक नरेंद्र की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जब यह सब हुआ, तब वह चालक के पास ही अपनी सीट पर बैठा हुआ था. अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर की तरफ बढ़ने लगी. इसी वजह से बस मे बैठे यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल मच गया. इस दौरान बस में तकरीबन 20 यात्री थे. परिचालक ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए बस का स्टेरिंग थाम लिया.
परिचालक ने बचाई 20 लोगो की जान
चलती बस में ही यात्रियों की सहायता से ड्राइवर को सीट से उतर गया और तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बस को साइड में लगाकर बेहोशी की अवस्था में चालक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. अब चालक की हालत सामान्य बताई जा रही है, वहीं यात्रियों को भी उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ दिया गया.