Panipat News: जलेबी की दुकान के बाहर इतनी सिक्योरिटी देख फैट जायेगा मुँह, इस कारण से लगे कमांडो और मैटल डिक्टेक्टर
गोहाना, Panipat News :- हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना की जलेबी खूब Famous है. गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी की दुकान पर Firing और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में 96 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा हैं. दुकान के बाहर कमांडो, मैटल डिक्टर और पुलिस की आठ टीमें आरोपियों की तलाश में है. पर अब तक पुलिस कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है. रविवार को मातुराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी.
मांगी गई 2 करोड रुपए की रंगदारी
इस दौरान एक दूधिया घायल भी हुआ है. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई थी. इस दौरान बदमाश दुकान के बाहर पर्ची फेंक गए थे, जिसमें दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. जानकारी के मुताबिक,गोहाना की अनाज मंडी में यह जलेबी की प्रसिद्ध दुकान स्थित है. अब यहां पर ग्राहक पुलिस के कड़े पहरे से गुजर कर जलेबी खरीदने कों मजबूर है. मातूराम हलवाई की दुकान के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है. दुकान के अंदर और बाहर कमांडो और पुलिस बल Duty दें रहा है.
जलेबियों की खरीद में आई कमी
जिस दिन ये घटना घटी उस दिन के बाद एक बार फिर से हलवाई के परिवार को धमकी मिली थी. उसके बाद से यहां पुलिस तैनात की गई है. बड़ी बात है कि अब जलेबियां की खरीद में कमी हो गई है और काम भी खासा प्रभावित हुआ है. दुकान के आसपास CCTV भी लगाए गए हैं. फिलहाल, बड़ी बात है कि पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है, पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के आलाधिकारी भी इस मामले पर चुप हैं. उधर, हलवाई का परिवार भी दहशत में है और Media से भी बातचीत करने कों तैयार नहीं है.