Haryana News: हरियाणा में बनी दुनिया की सबसे अनोखी सुरंग, एक बार में ही समा जाएगी 1 KM लंबी डबल डेकर मालगाड़ी
नई दिल्ली :- डीएफसी यानी कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की तरफ से एक बड़ा इतिहास रच दिया गया है. बता दे की दुनिया की एक ऐसी सुरंग का निर्माण किया गया है, जिसकी लंबाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 1 किलोमीटर लंबी डबल डेकर मालगाड़ी इसमें आसानी से समा जाए. जानकारी देते हुए बताया गया कि यह सुरंग न्यू खुर्जा जंक्शन से न्यू रेवाड़ी जंक्शन पर बनी है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल उद्घाटन भी किया है. इलेक्ट्रिफाई सुरंग को हरियाणा के सोहने में अरावली की पहाड़ियों पर बनाया गया है.
दुनिया की सबसे अनोखी सुरंग का हुआ निर्माण
न्यू खुर्जा जंक्शन से न्यू रेवाड़ी जंक्शन पर 173 किलोमीटर लंबी ट्रैक का निर्माण हुआ है, जिससे पश्चिमी और पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी भी हो गई है, जिसके बीच अभी तक कोई भी कनेक्टिविटी नहीं थी. इसका फायदा मालगाड़ियों के साथ-साथ यात्री गाड़ियों को भी मिलने वाला है. देश में माल गाड़ियों के लिए दो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, पूर्वी और वेस्टर्न दोनों ही कॉरिडोर की लंबाई 2843 किलोमीटर. वही 1337 किलोमीटर लंबा पूर्वी फ्रेड कॉरिडोर न्यू खुर्जा से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के सोन नगर तक बन चुका है.
समय मे होंगी बचत
वही 1506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न कॉरिडोर हरियाणा रेवाड़ी मे बन गया है. अभी तक दोनों लाइन एक दूसरे से कनेक्ट नहीं थी इस वजह से एक कॉरिडोर से दूसरे कॉरिडोर तक चक्कर लगाने में मालगाड़ियों को अच्छा खासा समय लगता था, इसमें 15 से 20 घंटे का समय बीत जाता था परंतु अब समय में बचत होने वाली है. इसके अलावा भी दोनों कॉरिडोर वाले रूट पर संचालित मालगाड़िया डीएफसी में शिफ्ट हो जाएंगी, जिससे यात्री गाड़ियों के लिए भी ट्रैक खाली होगा और ट्रेन स्पीड से चल पाएंगी.