फाइनेंस

एक फरवरी से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये बड़े नियम, 31 जनवरी तक ये काम न करने पर होगा मोटा नुकसान

नई दिल्ली :- नए साल का पहला महीना खत्म होने में कुछ ही दिन शेष है. इसके बाद फरवरी महीने का आगाज होगा. नया महीना शुरू होने के साथ ही कुछ नए नियम भी शुरू होंगे. जी हां आपको बता दे कि फरवरी महीने से कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. आपको जानकारी दें कि 1 फरवरी से NPS के नियमों में Change होने जा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise 3 2

NPS निकासी के बदले नियम 

PFRDA ने एनपीएस सिस्टम यानि कि एनपीएस से निकासी के नियमों में बदलाव करने की घोषणा की है. यह नए नियम 1 फरवरी से लाग होंगे. नए नियम के तहत एनपीएस खाताधारकों को कुल जमा रकम के 25 फीसदी से ज्यादा रकम को निकालने के लिए अनुमति नहीं मिलेगी. इसमें खाताधारकों और नियोक्ता दोनों योगदान करते है.

IMPS ने भी बदला Rules

1 फरवरी से आपको बिना किसी लाभार्थी को Add किए बैंक खातों के बीच में 5 लाख रुपये तक का ट्रांसफर करना होगा.  NPCI ने बैक खाते से लेनदेन को तेज और ज्यादा सटीक जानकारी को बनाने के लिए तुरंत पेमेंट किया है. NPCI के अनुसार आप सिर्फ प्राप्तकर्ता या फिर लाभार्थी का सेलफोन नंबर और बैंक खाता का नाम Record करके भेज सकते हैं.

PSB की स्पेशल एफडी स्कीम

PSB की स्पेशल एफडी स्कीम धन लक्ष्मी 444 दिन की Last Date 31 जनवरी 2024 तक है. सभी निवासी भारतीय घरेलू जमा खाता ओपन करने के योग्य है. NRO और NRI जमा खाता पीएसबी धन लक्ष्मी नामक एक स्पेशल एफडी खाता ओपन करने के लिए Apply कर सकते है.

FasTag KYC भी अनिवार्य 

बिना किसी केवाईसी वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद बैंकों की ओर से अक्रिय कर दिए जाएंगे. RBI के आदेश की पालना ना करते हुए एक व्हीकल के लिए कई फास्टैग जारी किए जाने और केवाईसी के बिना फास्टैग जारी किए जाने की हालिया रिपोर्टों के बाद NHAI ने ये फैसला लिया है. इसका लक्ष्य काफी सारे व्हीकल के लिए एकल फास्टैग का इस्तेमाल करने या फिर किसी स्पेशल व्हीकल से कई फास्टैग को ऐड करने के उपयोगकर्ताओं को हताश करना है. ऐसे में यदि आपके फास्टैग का केवाईसी नहीं है तो 31 जनवरी तक ये काम जरूर करले.

SGB की नई Installment 

RBI श्रेणी में सॉवरेन गोल्ड बॉड की Last Installment जारी होगी.  ये आने वाले अंक जिसे एसजीबी 2023 से 2024 सीरीज आवी के नाम से जाना जाता है. 12 फरवरी से 2024 को सदस्यता के लिए पेश किया जाएगा और 16 फरवरी 2024 को बंद हो जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button