Haryana Electric Bus: हरियाणा रोडवेज की इलेक्ट्रिक बस का पहला फोटो आया सामने, यात्री बोले एक दम मस्त है यार
पानीपत, Haryana Electric Bus :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि नए साल के मौके पर हरियाणा रोडवेज विभाग के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाएगा. जानकारी सामने आई है कि जल्द ही हरियाणा के कुछ जिलों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है. यह बसे पूरी तरह से बिजली से चलने वाली बसें होगी, इसके लिए बस स्टैंड पर अलग से चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे. साथ ही इन बसों को सभी प्रकार की सर्विस बस स्टैंड और वर्कशॉप में ही दी जाएगी.
29 जनवरी को देंगे CM बड़ा तोहफा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदेश जारी किया है कि वह 29 जनवरी 2024 को सिवाह व पानीपत में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस खबर को सुनकर लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और इलेक्ट्रिक बसों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा के पानीपत, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक, करनाल, हिसार सहित नौ शहरों में स्थानीय सिटी बस सेवाएं भी शुरू की जाएगी. यह एक अलग पहल है जिससे यात्रियों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
मिलेंगी पहले से बेहतर सुविधा
इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने से जहां एक तरफ प्रदूषण से राहत मिलेगी, दूसरी तरफ यात्रियों को भी सफर करने के लिए कम किराए का भुगतान करना होगा. इलेक्ट्रिक बसों के लिए सभी नौ शहरों में अलग-अलग सिटी बस सेवा डिपो भी निर्माणधीन है. उम्मीद की जा रही है कि इस पर तकरीबन 115 करोड रुपए खर्च किए जा सकते हैं. हरियाणा के 9 जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए पहले ही 375 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर Department की तरफ से दिया जा चुका है. अब सभी 29 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस दिन सीएम मनोहर लाल खट्टर इलेक्ट्रिक बसों से पर्दा उठाने वाले है. इसके बाद इन 9 जिलों में रहने वाले लोगों को पहले से बेहतर परिवहन सुविधा मिलने वाली है.