Jhajjar News: जोरों पर बल्लभगढ़-मोहना रोड को फोरलेन बनाने का काम, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से किया जाएगा कनेक्ट
झज्जर, Jhajjar News :- जैसा कि आपको पता है कि बल्लभगढ़- मोहना रोड को फोरलेन बनाने को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. ग्रेप (ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान) की तरफ से इस पर पाबंदियां लगा दी गई थी. अब उनकी पाबंदिया को भी हटा दिया गया है. इसके बाद तारकोल की सड़क बनने का कार्य फिर से शुरू हो चुका है. दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड को केजीपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए ही इस रूट को फोरलेन करने का काम किया जा रहा है.
तेजी से किया जा रहा है निर्माण कार्य
जानकारी देते हुए बताया गया कि लगातार 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन किया जाएगा, जिस पर तकरीबन 60 करोड रुपए के आसपास खर्च होने वाले हैं. इसका कार्य नवंबर 2022 में शुरू हो चुका था. उस दौरान कहा गया था कि 1 साल के अंदर ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा, परंतु पैसे समय पर जारी न होने के अलावा भी अन्य कई तकनीकी कारणों से भी रोड का निर्माण कार्य धीमा होता चला गया. दिसंबर में रोड के रुके काम को फिर से शुरू किया गया था, परंतु ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां लगने से पिछले सप्ताह इसका कार्य बंद रहा.
मई – जून मे पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
अब यह पाबंदियां हट गई है, जिसके बाद हरियाणा स्टेट रोड एवं ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने सड़क का निर्माण फिर से तेज गति के साथ करना शुरू कर दिया है. गांवों के बीच के हिस्से में अभी भी काम रुका हुआ है, उसे भी जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है. हरियाणा स्टेट रोड और ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के DGM राहुल सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क पर काम चल रहा है, आने वाले दिनों में यह कार्य काफी तेजी से होने वाला है. मई- जून तक इसका निर्माण कार्य भी पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.