आप भी शादी के लिए यहाँ से ले सकते है लोन, इस तरह चुटकियो में होगा काम
नई दिल्ली :– जब भी घर में कोई शादी ब्याह होता है तो पैसों की जरूरत होती ही है. आपके पास कितने ही पैसे जमा हो लेकिन शादी के खर्चे पूरे ही नहीं होते. ऐसे में आपको Loan का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में आपके पास कुछ ऑप्शन होते हैं जिनके जरिए आप लोन ले सकते हैं और अपने काम पूरे कर सकते हैं.
EPFO Loan
अगर आप नौकरीपेशा करते हैं तो आप अपने पीएफ खाते पर लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. ईपीएफओ के नियम के अनुसार अगर आपकी नौकरी के 7 साल पूरे हो चुके हैं और EPFO में Contribution कर रहे हैं तो आप खुद की शादी, भाई-बहन, बेटा-बेटी आदि किसी परिवारिक शादी के लिए ईपीएफओ से 50 फीसदी भाग ले सकते हैं.
Personal Loan
पर्सनल लोन भी एक अच्छा Option है. आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसे लेने के लिए आपको किसी प्रकार की चीज गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होगी. इसमें आपकी मंथली इनकम और क्रेडिट स्कोर इत्यादि देखा जाता है. लोन लेते समय आपकी सैलरी स्लिप, फोटो, केवाईसी आदि को जमा करना होता है. लोन को चुकाने के लिए आपकी मासिक 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय प्रदान किया जाता है.
Gold Loan
एकदम से आई पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन अच्छा ऑप्शन है. इस लोन को लेने के लिए घर में रखें सोने को गिरवी रखना होता है. यह एक से तीन साल के लिए लिया जा सकता है. गोल्ड लोन तुरंत मिल जाता है और इसके तहत 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लगभग सभी सरकारी बैंक और एनबीएफसी Gold Loan देते हैं और आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रतिष्ठित संस्था कों Select कर सकते है.
LIC पॉलिसी पर लोन
क्या आपको पता है एलआईसी की Policy पर लोन की सुविधा भी मिलती है. यदि आपकी पॉलिसी पर ये सुविधा है तो आपको पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90 फीसदी तक का लोन मिलता है.पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए ऑनलाइन और Offline दोनों ही प्रकार से आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन के लिए आपको LIC Office में जाकर केवाईसी दस्तावेजों के साथ में लोन के लिए Apply करना होता है.