BSNL Plan: BSNL लेकर आया अपना सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, रेट और फायदे जान Airtel, Jio की होगी छुट्टी
टेक डेस्क, BSNL Plan :- हमारे देश में बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद है. यह सभी कंपनी Users कों आकर्षित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न रिचार्ज प्लान Launch करती रहती हैं. ग्राहक भी अपनी पसंद अनुसार रिचार्ज प्लान Select करते हैं. किसी को ज्यादा Internet डाटा चाहिए होता है तो किसी को Calling. ऐसे में हर कंपनी के पास हर तरह के रिचार्ज प्लान (BSNL Plan) उपलब्ध है. अगर आप भी लंबी Validity के साथ सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही रिचार्ज प्लान लाये है.
BSNL पेश कर रहा सस्ता रिचार्ज प्लान
देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान लेकर आई है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से नया रिचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है जिसके तहत आपको काफी कम कीमत पर लंबी वैलिडिटी और अन्य कई Benefits मिलने वाले हैं. कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में आपको 75 दिन की Validity मिलती हैं. BSNL के Portfolio में और भी कई तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध है. कंपनी के इस रिचार्ज ने Jio, एयरटेल की छुट्टी कर दी है.
मिलती है 75 दिनों की वैधता
इन दिनों कंपनी के रिचार्ज प्लान मार्केट में काफी धूम मचा रहे हैं. BSNL आउटलेट के बाहर आपको लंबी-लंबी Line देखने को मिलती है. वहीं दूसरी कंपनियों के Users अब अपनी Sim को बीएसएनल में पोर्ट करवा रहे हैं. अगर कंपनी के 499 के रिचार्ज के बारे में बात करें तो इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कस्टमर को पूरे 75 दिनों की वैलिडिटी Offer की जाती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कालिंग, एसएमएस के साथ 2 GB डेटा भी मिलता है. इस प्लान में Customer को कुल 150 GB इंटरनेट मिलता है. ऐसे में यह रिचार्ज प्लान आपके लिए एक अच्छा Option है.