Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, अब एक सप्ताह बसों में फ्री कर सकेंगे सफर
चंडीगढ़, Haryana News :– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल पानीपत से प्रदेश के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत की. जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले चरण में पानीपत व जगाधरी (यमुनानगर) से बसों को चलाया गया. बाकी बचे हुए सात शहरों में नए बस संस्थान बनने के बाद यह बस सेवा शुरू हो जाएगी. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से प्रदेश को 450 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया गया.
CM ने किया इलेक्ट्रिक बसों मे सफर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत के सिवाह गांव स्थित नए बस स्टैंड से इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस को नारियल तोड़कर रवाना किया. वही मुख्यमंत्री खुद भी कुछ देर तक बस में सफर करते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही इन बसों को यात्रियों के लिए भी बेहद सुविधाजनक बताया जा रहा है क्योंकि अकसर ब्रेकर आने पर गाड़ी में सवारी छल जाती है, परंतु इस बस में यात्रियों को इस प्रकार का अनुभव नहीं होने वाला है.
मिलेगा बेहतर सुविधा का लाभ
सीएम ने चलती हुई बस में चाय की चुस्की भी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन को अपनाना चाहिए. इलेक्ट्रिक बसों से जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा, वही प्रदूषण में भी काफी कमी आएगी. अभी पानीपत व जगाधरी के साथ 7 अन्य शहरो को भी इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है.