Haryana News: अबकी बार इस जगह से चुनाव लड़ेंगे हरियाणा के CM मनोहर लाल, खुद ही बताया जगह का नाम
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा क्षेत्र में अपना अंतिम और 26 वा संवाद कार्यक्रम किया. इसका आयोजन वार्ड 11 की दयानंद कॉलोनी में किया गया. इसी दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलें पर भी पूर्ण तरह से विराम लगा दिया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनावी सीजन अब आ गया है, मार्च में आचार संहिता भी लग सकती है और अप्रैल और मई के महीने में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं. स्थानीय निकाय चुनाव भी इसे कुछ आगे या पीछे ही करवाए जाएंगे.
CM ने स्पष्ट की चुनाव की स्थिति
इस दौरान सीएम की तरफ से विभिन्न सरकारी योजनाओं व उनके लाभो के बारे में भी जानकारी दी गई. जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भी पूछा गया कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं. सीएम ने लोगों से कहा कि अब आप पूरी तरह से तैयार हो जाइए, सीजन आ गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में बदलाव की जो लहर चली है और इस दौरान जो भी काम हुआ है उसको याद रखिए और उसी हिसाब से अपना वोट दीजिए.
कब होंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मार्च महीने में लग सकती है और अप्रैल और मई के महीने में चुनाव भी हो सकते हैं. इस दौरान लोगों से पूछा गया कि वह लोकसभा में किसे चाहते हैं (प्रदेश में आपको मनोहर लाल खट्टर और केंद्र में नरेंद्र मोदी को). इसके बाद पूरा ही पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. मुख्यमंत्री ने करनाल से ही चुनाव लड़ने का स्पष्ट इशारा करते हुए कहा कि जिस तरह पहले के दौरान ज्यादा करनाल नहीं बुलाया था, उसी तरह इस बार भी करना. चुनाव के बाद फिर आपके सामने में इसी तरह से रहूंगा.