Rewari News: हरियाणा के बस यात्रियों को बड़ी राहत, अब ऑटो की तर्ज पर होगा बसों का किराया
रेवाड़ी :- यदि आप भी हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इस पर तकरीबन 13.96 करोड रुपए खर्च होंगे. इसी संबंध मे मुख्यालय की तरफ से 50 बसों का आवंटन किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बस इस साल जुलाई महीने में लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध हो जाएगी. प्रदेश के दो जिलों में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा को शुरू किया गया.
जल्द रेवाड़ी जिले को मिलेंगी बड़ी सौगात
अब दूसरे चरण में अन्य जिलों को भी इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दूसरे चरण में सात जिलों को इलेक्ट्रिक एसी बसों का लाभ मिलने वाला है, इस लिस्ट में रेवाड़ी जिले का नाम भी शामिल है. 30 जून से इलेक्ट्रिक एसी बसों का परिचालन भी रेवाड़ी जिले में शुरू हो जाएगा. इससे पहले केवल इतना ही पता था कि इस साल रेवाड़ी जिले को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है. अब इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है. शहर के सेक्टर 12 में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा, इसको लेकर जोरो शौरो से तैयारी भी की जा रही है.
14 करोड रुपए खर्च करके बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन
टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने में तकरीबन 14 करोड रुपए खर्च होंगे. आगे चलकर बसों की संख्या 150 तक भी हो सकती है. जानकारी देते हुए बताया गया कि रोडवेज की तरफ से नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर चार्जिंग पॉइंट बनेगा. तीन एकड़ पर स्टेशन होगा, यहां पर बनने वाली बिल्डिंग में 170 के लगभग चार्जिंग पॉइंट लगाए जाने की क्षमता भी निर्धारित की जाएगी.