Haryana Weather News: हरियाणा मे शीतलहर का प्रकोप जारी, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से होगी झमाझम बारिश
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में पिछले 48 घंटो से मौसम ठीक-ठाक रहा. अब एक बार फिर से कोल्ड डे की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. जैसा कि आपको पता है कि अबकी बार हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 7 जिलों में घना कोहरा रहने वाला है, इसको लेकर येलो Alert भी जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोंभ के प्रभाव की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
अब आपको आज से प्रदेश में फिर से हरियाणा के अधिकांश जिलों में बादल छाए दिखाई देंगे. वही 5 फरवरी तक बारिश आने की भी संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. कल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों व हिस्सों में हल्का कोहरा व बादल देखने को मिले. इस वजह से तापमान में औसतन 4.8 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञों की माने जाए तो आने वाले दिनों में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
नहीं हुई जनवरी महीने मे बारिश
कुछ जिलों में तो आज भी बारिश आने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 1 दिसंबर से राज्य में बारिश नहीं हुई है, जबकि आमतौर पर जनवरी में अच्छी खासी बारिश हो जाती है. इससे पहले साल 2016 में सबसे कम बारिश दर्ज की गई थी, जबकि साल 2022 में पूरे महीने में 143 MM से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई थी. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि साल 2011 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जनवरी महीने में बारिश ना हुई हो. पिछले दो दिन धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही थी, परंतु अब फिर से तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.