Haryana News: अब तिरंगा लाइटों से रोशन होंगे हरियाणा के शहर, 82 हजार लाइटें लगाने के दिशा निर्देश जारी
यमुनानगर, Haryana News :- कल स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता की तरफ से नगर निगम यमुनानगर व जगाधरी के अधिकारियों की जरूरी बैठक ली गई. इस मीटिंग में नगर निगम एरिया में होने वाले विकास के कार्य पर भी चर्चा की गई. साथ ही भविष्य में किन योजनाओं पर कार्य किया जाएगा, इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया. मीटिंग के दौरान डॉक्टर कमल गुप्ता ने नगर निगम एरिया को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
सुंदर लाइटो से जगमग होगा यमुनानगर शहर
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यमुनानगर और जगाधरी शहर ब्यूटीफुल सिटी के रूप में दिखना चाहिए. इसलिए शहर की साफ सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. इसके लिए जितनी भी मशीनों व मैनपॉवर की आवश्यकता है सबको काम पर लगाया जाए. साथ ही सड़कों के बीच में/ साइड में खड़े पेड़ों की ट्रीमिंग करवाने के भी निर्देश दिए. शहर को सुंदर बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के बीच में रंग बिरंगी व सुंदर दिखने वाली लाइट लगवाई जाए, जिससे रात के समय शहर चमकता हुआ दिखाई दे.
लगेंगी 4000 से ज्यादा लाइटे
स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा के शहरों में कुल 82000 तिरंगा लाइट लगाई जाएगी. यमुनानगर शहर में भी 4000 से ज्यादा लाइट लगाई जानी है, इसके लगने से शहर में चौक काफी सुंदर दिखाई देंगे. हर चौक व पार्क को आकर्षक बनाया जाए. इसके सजावट के लिए भी विभिन्न प्रकार के स्मारक व फव्ववारे भी लगाए जाएंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार/ डीएमसी विजयपाल यादव /एससी नरेंद्र हेमंत और अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित रहे.