खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रींगस-रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
रेवाड़ी :- अगर आप भी अक्सर खाटू श्याम जाते रहते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले है. भारतीय रेलवे की तरफ से खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- नारनौल -जयपुर व रेवाड़ी- रिंग्स -रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसी संबंध में उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकरण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की गाड़ी संख्या 09633/09634 जयपुर नारनौल जयपुर स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेल सेवा 3, 6, 10, 14, 17, 20 फरवरी व 24 फरवरी को (07 ट्रिप) जयपुर से 10.40 मिनट बजे चलकर 14.05 मिनट पर नारनौल पहुंचेगी.
रेलवे ने दिया खाटू श्याम भक्तों को बड़ा तोहफा
जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 नारनौल-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 3, 6, 10, 14, 17, 20 व 24 को (07 ट्रिप) नारनौल से 14.30 मिनट पर चलेंगी और 18.30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान यह रेल सेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर रुकेगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस रेल सेवा में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे.
इस प्रकार होगा रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन
गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा भी इसी प्रकार 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 मिनट पर चलेंगी और 14.40 मिनट पर रींगस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, अ 20, 24 व 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15 बजे रवाना होकर 18.20 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी. इस दौरान यह गाड़ी कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी.