IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हराया
नई दिल्ली, Cricket Special :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस और मार्नस लाशुबेन की संयमित पारियों की बदौलत जीत हासिल की है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से वापसी की है. बता दे कि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 March के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हारा भारत
इस मुकाबले के तीसरे दिन कंगारू टीम को चौथी पारी में 76 रनों का टारगेट मिला था, जो उन्होंने 1 विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया. इस वजह से भारतीय टीम को इस मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी बॉल पर ही उस्मान ख्वाजा को जीरो पर आउट कर पवेलियन भेज दिया था. इस वजह से भारतीय फैंस की उम्मीदें भी जग गई थी. स्पिनर ने शुरू के 11 ओवर में असरदार गेंदबाजी भी की, परंतु 12 वे ओवर में बोल बदल गई. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी.
चेतेश्वर पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त बनाई थी. भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रनों पर ही सिमट गई थी. गुरुवार को दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया ने 156/ 4 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया 186 रन तक ही टीम के 4 विकेट थे, परंतु 197 पर पूरी टीम भी ऑल आउट हो गई. भारत ने 2 सेशन बैटिंग की और 163 रनों के स्कोर पर सभी विकेट गंवा दिए. इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. वहीं सुरेश अय्यर ने 26, रविचंद्रन अश्विन ने 16, विराट कोहली ने 13, रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियन टीम के गेंदबाज नाथन लाइन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए.