Chandigarh News: अब चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए चलेंगी CTU बस, महज 19 घंटे में होंगे रामलला के दर्शन
चंडीगढ़, Chandigarh News :- जैसा कि आपको पता है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, अब इसके बाद सभी व्यक्ति रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचना चाहते हैं. हर दिन देश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या श्री राम जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में अब भक्तों को चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भी एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
चंडीगढ़ प्रशासन ने दिया राम भक्तों को बड़ा तोहफा
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से City ब्यूटीफुल से अयोध्या तक सीधी बस सेवा को शुरू करने का फैसला लिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों की अमृत भावनाओं की कद्र करते हुए हुए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की तरफ से अन्य धार्मिक स्थलों की तरह ही अयोध्या के लिए भी अपनी लॉन्ग रूट सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 17 बस स्टैंड से अयोध्या धाम तक बसंत पंचमी से पहले इस बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. आईएसबीटी 17 से दोपहर 1:30 बजे बस रोजाना चलेगी और अगले दिन सुबह 8:30 पर अयोध्या पहुंचेगी.
19 घंटो का रहेगा सफर
इसी प्रकार अयोध्या से बस शाम 4:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:05 मिनट पर चंडीगढ़ के सेक्टर 17 बस स्टैंड पर पहुंचेगी. इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि 947 किलोमीटर के इस सफर के लिए यात्रियों को 1706 रुपए किराए का भुगतान करना होगा. बस का एक तरफ का सफर 19 घंटे का रहेगा. इससे पहले भी विभाग की तरफ से पंजाब/ हरियाणा/ हिमाचल/ राजस्थान/ उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड कई स्थानों के लिए बस सेवा चलाई जा रही है.