Business Idea: आप भी सरकार की मदद से शुरु करें ये मस्त बिजनेस, केवल 15 हजार लगा करें 1 लाख तक की कमाई
नई दिल्ली, Business Idea :- बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं होता. ऐसे में वह अपना खुद का बिजनेस करना पसंद करते हैं. पर उनके पास इतनी राशि उपलब्ध होना थोड़ा कठिन होता है कि वह अपना खुद का व्यापार शुरू कर सके. ऐसे में सरकार आपकी मदद के लिए आगे आ रही है. आपको बता दें कि सरकार मुद्रा लोन स्कीम के तहत कम दर पर Loan मुहैया करवाती है.
कौन सा बिजनेस करें शुरू
मोदी सरकार आपको अपना नया बिजनेस शुरू करने अथवा बंद पड़े बिजनेस को फिर से शुरू करने का अवसर प्रदान कर रही है. पर इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा Business शुरू करना है. सैनिटरी नैपकिन की मांग काफी बनी रहती है. अगर आप ये Business करते है तो कभी भी कोई बिजनेस घाटे में नहीं होगा. इस बिजनेस को शुरु करने के लिए सरकार की तरफ से आपको पूरी सहायता दी जाएगी.
सरकार उपलब्ध करवा रही Loan
सेनेटरी का बिजनेस शुरु करने के लिए आपके पास सिर्फ 15 हजार रुपये की रकम होनी चाहिए. अगर आप अभी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से आपको बहुत ही काम इंटरेस्ट रेट पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस बिजनेस में आपको अगले साल से ही Profit मिलना शुरू हो जाएगा. इस व्यापार में आप 110000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप अपने बिजनेस में हंड्रेड परसेंट Investment करते हैं तो इसमें से 90% की राशि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से ले सकते हैं.
होगा इतना मुनाफा
इसके लिए सरकार ने एक Project शुरु किया है. इसके अनुसार सैनेटरी नैपकिन के लिए सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट, डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन लगानी होगी. इन सब में सिर्फ 70 हजार रुपये का खर्च आएगा. मशीन खरीदने के बाद Raw Material जैसे वुड पल्प, टॉप लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर, आदि चाहिए होगा. रॉ मेटेरियल पर्चेज पर 36 हजार रुपये लागत आएगी. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें मुनाफा कितना होगा तो बता दें कि एक सेनेटरी पैकेट की कीमत 13 रुपये है तो कुल बिक्री 7 लाख रुपये की होगी. इसका मतलब आपकी जेब में 1 लाख रुपये जा सकते है.
One Comment