फाइनेंस
घर पर भूल आए ATM तो न ले टेंशन, इस प्रकार बिना ATM Card के ATM मशीन से निकाल सकते है कैश
नई दिल्ली :- आज के इस दौर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में काफी तेजी आ चुकी है. ऐसे में लोग अपनी पॉकेट में ATM कार्ड रखना भूलते जा रहे हैं. पर कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं होता है. ऐसे में आपको Cash की जरूरत होती है. एटीएम कार्ड पास न होने के कारण हम कैश नहीं निकाल पाते हैं. इसी समस्या का समाधान करते हुए RBI ने सभी बैकों से UPI के द्वारा सभी एटीएम मशीन को कार्डलेस कैश निकासी पेश करने को कहा है.
नहीं चाहिए होगा Debit या Credit कार्ड
इस सिस्टम से Cash निकालते समय डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना होगा. Cardless निकासी बिना किसी डेबिट या फिर एटीएम कार्ड के एटीएम से कैश निकालने का एक सेफ और साधारण तरीका होता है. आज हम आपको बताएंगे कि देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई और पीएनबी से कार्डलेस कैश निकासी किस प्रकार कर सकते है.
SBI से ऐसे निकाले बिना कार्ड के Cash
- सबसे पहले SBI यूजर कों अपनी आईडी और पासवर्ज से योनों ऐप पर लॉगइन करना होगा.
- होम पेज में योनों पे ऑप्शन से योनों कैश ऑप्शन को Select करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा. फिर न्यू रिक्वेस्ट सेक्शन के तहत एटीएम पर Click करना होगा.
- अब आपको वह Amount दर्ज करनी होगी जितनी राशि आप निकालना चाहते हैं.
- अब अपना योनों कैश पिन बनाना होगा और नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा.
- इसके बाद Approval के लिए क्लिक करना होगा और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लेनदेन संख्या मिलेगी.
- अपने पास के योनों कैश सक्षम SBI एटीएम पर जाना होगा.
- अब योनो कैश पर Tap करना और इतने पैसे भरने होंगे जितना आप निकालना चाहते हैं.
- अब योनो कैश पिन को दर्ज करना होगा और एटीएम आपके लेनदेन को मान्य करेगा.
- इस प्रकार आपको आपका Cash मिल जाएगा.
PNB से इस तरह निकाले कैश
- सबसे पहले PNB वन ऐप में लॉगइन करना होगा और डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा.
- इसके बाद कार्डलेस कैश निकासी को Select करना होगा और डेबिट Account चुनना होगा.
- अब उस रकम को चुनना होगा जितनी आप निकालना चाहते हैं.
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक संदर्भ संख्या मिलेगी.
- अब अपने पास के पीएनबी एटीएम पर जाना होगा और कार्डलेस कैश निकासी वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा.
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त संदर्भ संख्या को दर्ज करना होगा.
- इस प्रकार आपको कैश मिल जाएगा.