Jyotish News: मकर राशि में मंगल करने जा रहे हैं गोचर, इन 3 राशियों की चमक सकती है किस्मत
धर्म, Jyotish News :- हिंदू धर्म में ग्रह नक्षत्र का काफी महत्व है. हर कोई अपने सभी काम इन्हें देखते हुए करता है. ऐसे में आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल 5 फरवरी को शनिदेव की राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही सूर्य और बुध ग्रह विराजमान हैं. इस प्रकार शनि की राशि मकर में बुध और मंगल की युति बन रही है. वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च के होते हैं, जो जातकों को अनुकूल परिणाम प्रदान करते हैं.
सभी राशियों पर दिखेगा मंगल के गोचर का प्रभाव
मंगल ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ स्थिति में होने पर व्यक्ति को साहसी और पराक्रमी बनाता है तथा उनके गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होता है.जिसे व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र में राशि परिवर्तन का प्रभाव देखने को मिलता है. आज हम आपको उन 3 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर मंगल के गोचर का शुभ प्रभाव होने वाला है.
मेष राशि
मंगल इस राशि से 10वें भाव में गोचर करने जा रहे है. इससे मेष राशि वालों को जीवन में प्रगति मिलेगी और आय भी बढ़ेगी. यह सुख समृद्धि लाएगा और आप अनुशासित रहना पसंद करेंगे. आप अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे. प्रफेशनल लाइफ में की गई कोशिश भी सफल होगी और गोचर काल में आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस अवधि में आप परिवार की सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे.
तुला राशि
इस राशि में मंगल का गोचर तुला से चौथे घर में होने वाला है. इस दौरान आप अपने कार्यों और सेहत को प्राथमिकता देंगे और धन वृद्धि के कई अवसर आएंगे. जों नौकरी पेशा है उनके ऑफिस में सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी करेगा. गोचर काल में नया वाहन या जमीन खरीद कर सकते हैं. सरकारी लोगों से भी आपकी जान पहचान होगी , जो भविष्य में आपके काम आएंगे.
मीन राशि
मंगल ग्रह आपकी राशि में 11वें भाव में गोचर करने वाले हैं. इस दौरान आपके सामने कई प्रकार की चुनौतियां आएंगी लेकिन आप सभी परेशानियों का डटकर सामना करेंगे. आर्थिक स्थिरता के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और अपनी वाणी से दूसरों को आसानी से प्रभावित करेंगे. गोचर काल में नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मियों और अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे मौज मस्ती से अपने कामों को पूरा करेंगे. भाई-बहनों के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे.