Haryana Jobs: हरियाणा में जल्द होगी रोडवेज बस कंडक्टर के 1000 पदों पर भर्ती, दसवीं पास की खुलेगी किस्मत
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि प्रदेश सरकार की तरफ से हाल ही में नौ शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई है. अब कोशल रोजगार निगम के मार्फत 1000 कर्मचारियों की भर्ती भी करवाई जाएगी. जानकारी देते हुए बताया गया कि इन बसों में ड्राइवर जेबीएम कंपनी के साथ हुए करार के तहत होगा. इनका रखरखाव भी कंपनी ही करने वाली है. वही जानकारी देते हुए बताया गया कि इन बसों का कंडक्टर हरियाणा परिवहन विभाग का होगा.
जल्द होंगी 1000 पदों पर बड़ी भर्ती
अभी जिन दो शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई है. उनमें विभाग की तरफ से अपने कंडक्टर लगाए हुए हैं. अब जल्द ही इन बसों पर एचकेआरएनके जारी भर्ती होने वाले कर्मचारियों को लगाया जाएगा. यह बस दिन- रात चलेगी, एक दिन में यह बसें कम से कम 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगी और प्रति किलोमीटर 61 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. बस की सर्विसेज से होने वाला राजस्व परिवहन विभाग को ही मिलने वाला है.
जल्द ही इन जिलों को भी मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
इलेक्ट्रिक सिटी बस सुविधा के तहत फरीदाबाद और गुरुग्राम को भी 100-100 नई बसें मिलने वाली है. पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार के साथ कुल 7 अतिरिक्त शहरों में भी शुरू किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने से न केवल शहर वासियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है, बल्कि इससे प्रदूषण भी काफी कम होगा. जेवीएम ऑटो हरियाणा में नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाएगी, इनमें हर दिन हरियाणा के 11 लाख लोग यात्रा करने वाले हैं.