गुरुग्राम न्यूज़

Gurugram News: गुरुग्राम के 50 हजार लोगों की हुई मौज, बजघेड़ा से मेट्रो स्टेशन तक बस सेवा हुई शुरू

गुरुग्राम, Gurugram News :- शुक्रवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के निवासियों के लिए पहली सार्वजनिक बस सेवा शुरू की गई. लंबे समय से इसके लिए मांग की जा रही थी.  बस सेवा के शुरू होने से द्वारका एक्सप्रेसवे की सेक्टर 110 से 115 की सोसाइटियों, न्यू पालम विहार, पालम विहार, साहिब कुंज, साईं कुंज जैसी लगभग दर्जन भर कॉलोनियों में रहने वाले करीब 50 हजार लोगों को लाभ होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro road jam

बस का किराया होगा ₹20 

अब यहां से गुरुग्राम बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर और मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन तक आसानी से जा पाएंगे. यह बस सेवा मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली बार्डर के चावला टोल तक होगी. दूसरी तरफ इस Route से इन इलाके के लोगों के लिए गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंचना भी आसान होगा , क्योंकि यह बस रेलवे रोड से होकर भी गुजरेगी. GMCBL की इस बस का किराया 20 रुपये होगा.

इस रूट से जाएगी बस

इस रूट पर हर आधे घंटे में बस मिलेगी. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से बजघेड़ा तक के रूट पर चलने वाली बस 128 नम्बर की होगी. यह बस मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से बस स्टैंड, राजीव नगर, अतुल कटारिया चौक, शीतला माता मंदिर, सेक्टर पांच चौक, कृष्णा चौक, पालम विहार, साई कुंज चौक, द्वारका एक्सप्रेसवे अंडर पास चौक बजघेड़ा गांव से दिल्ली बार्डर स्थित चावला फार्म टोल तक चलेगी.

लोगों को चलना पड़ता है पैदल

बसई रोड से मेट्रो स्टेशन तक चलने वाली मुद्रिका सेवा के नाम से जीएमबीसीएल की 18 बसें चलती हैं. जो शहर के अंदर के अन्य रूटों के अपेक्षा सर्वाधिक बसों वाला रूट है लेकिन इस रूट की बस पकड़ने के लिए सेक्टर 37 सी के कोरोना ऑप्टस, आईएलडी, तक्षशील हाईट्स, 37डी की सोसाइटियों रामप्रस्था सिटी, बीपीटीपी पार्क सेरेन, टेरा, स्पेशियो में रहने वाले लोगों को करीब दो किमी पैदल चलना पड़ता है.

एक और बस सेवा की की जा रही मांग 

सेक्टर 110 स्थित साईं कुंज सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इस बस सेवा की मांग लंबे वक्त से की जा रही थी. एक और बस सेवा की मांग की गई हैं. जो दिल्ली बार्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे होती हुई मानेसर तक चले. Nइससे द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर 82 से 115 तक की लगभग 250 सोसाइटियों के लोगों को लाभ होगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button