Gurugram News: दिल्ली हाट की तरह अब गुरुग्राम हाट खोलने की तैयारी, दिखेगी गांव के बाजार की झलक
गुरुग्राम, Gurugram News :- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से अब दिल्ली हाट की तरह ही गुरुग्राम हाट तैयार करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत सेक्टर 37 सी में 2.38 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है. अब इस योजना को मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है. अगर आगे विभाग की तरफ से इस पर मुहर लगा दी जाती है, तो जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा प्रोजेक्ट पर कार्य
HSVP की तरफ से तैयार की गई योजना के अनुसार एक्सप्लाडे शॉपिंग मॉल के पास गुरुग्राम हाट तैयार किया जाएगा. 60 मीटर चौड़ी सड़क और द्वारका एक्सप्रेसवे के पास होने की वजह से यहां पहुंचने में भी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इसका अच्छा खासा फायदा यहां रहने वाले रिहायशी सोसाइटी अपैक्स आवर होम्स, क्रोना ऑप्टस, इम्पीरियर एसफिरा, तक्शिला हाइट्स, आरएमजी रेजिडेंसी, आईएलडी ग्रींस, बीपीटीपी पार्क जनरेशन, बीपीटीपी पार्क सरीन, रामप्रस्था सिटी, रामप्रस्था एट्रियम आदि को मिलने वाला है. वही इस दौरान यहां पर लोगों को तरह-तरह के व्यंजन और खान-पान की सुविधा भी मिलने वाली है, इसके लिए उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
फैमिली के साथ यहां स्पेंड कर पाएंगे अच्छा समय
BPTC पार्क सरीन RWA के उप प्रधान हेमंत कुमार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि HSVP नई दिल्ली हाट की तर्ज पर ही गुरुग्राम हाट का प्रस्ताव बनाकर सराहनीय कार्य किया है. आज के समय में सभी लोग अपनी जिंदगी में काफी व्यस्त हो गए है, ऐसे में एक ऐसी जगह का होना बेहद जरूरी था जहां पर लोग वीकेंड में अपनी फैमिली के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सके. यहां पर आपको बाजार जैसा माहौल भी दिखाई देने वाला है.