Jan Dhan Account: जनधन खाता धारकों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने अकाउंट में भेजे इतने करोड़ रुपए
नई दिल्ली :- सरकार की तरफ से आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई है. अन्य योजनाओं में से एक योजना है जनधन खाता योजना(PM Jandhan Khata Yojna). करोड़ों की संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस Scheme के तहत सरकार द्वारा जनता को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. सरकार की इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है.
योजना के तहत मिलते हैं बंपर लाभ
इसमें आपको चेक बुक, Passbook, 10000 रुपए की ओवरड्राफ्ट लिमिट, रुपए कार्ड पर 2 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस जैसी बंपर सुविधा प्रदान की जाती है. सरकार का कहना है कि इस Direct बेनिफिट स्कीम के तहत लाखों लोगों ने बंपर लाभ उठाया है. सरकार ने अतंरिम Budget में इसके बारे में जानकारी साझा की है. ऐसे लोग जिनके पास जन धन खात योजना के तहत Bank Account है उनके बैंक खाते में कितने रुपए आए है इसके बारे में सरकार ने जानकारी दी है.
सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है राशि
मोदी सरकार की तरफ से इस स्कीम के तहत बैंक खातों में सीधे रकम भेजी जाती है. Budget पेश करते वक़्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं बताया कि 1 साल में इस योजना से जुड़े बैंक खातों में कितने रुपए आए हैं. वितमंत्री ने घोषणा की कि सरकार ने जनधन खाता के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट के अंतर्गत 34 लाख करोड रुपए भेजे हैं. इसमें 2.7 लाख करोड रुपए की Saving भी हुई है.
आप भी खुलवा सकते हैं योजना के तहत अपना खाता
सरकार ने ये रकम लोगों के बैंक खाते में अलग-अलग स्कीम के तहत Transfer किए है. अगर आप अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं तो आज ही अपने नजदीक बैंक में जाकर धन-धन खाता योजना के तहत अपना Account खुलवा सकते हैं. अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कुछ कागजातों की जरूरत होती है जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर जैसे Details शामिल है. इस प्रकार आप आसानी से अपना खाता खुलवा सकते हैं.