Hisar News: अब बदल जाएगी हरियाणा के इस जिले की तस्वीर, मिलने जा रहा है महानगर का दर्जा
हिसार, Hisar News :- हरियाणा के एक जिले का रंग रूप बिल्कुल बदलने वाला है. अब आपको इस जिले की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी. इस जिले में अब विकास कार्य काफी Speed से किए जाएंगे. राज्य सरकार की तरफ से हिसार जिले को मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (Metropolitan Development Authority) बनाने का फैसला लिया गया है. हिसार राज्य में 22 जिलों में से 5वां ऐसा शहर होगा, जिसके विकास के लिए एक अथॉरिटी का निर्माण किया जाएगा.
इन शहरों में पहले से ही बनी हुई है अथॉरिटी
आपको जानकारी दें कि इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में पहले से ही अथॉरिटी बनी हुई है. हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी विधेयक 2024 के प्रारूप को मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई. हरियाणा सरकार की तरफ से हिसार महानगर प्राधिकरण को बनाया है ताकि शहर का बेहतर विकास हो पाये. आपको बता दें कि इससे हिसार शहर का लगातार और संतुलित विकास सुनिश्चित हो पायेगा.
शहरवासियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी राज्य में पहले से चल रहे चार अथॉरिटी की तर्ज पर ही कार्यरत होगी. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार मेट्रोपोलिटन डिवलेपमेंट ऑथोरिटी का एक अध्यक्ष होगा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरिष्ठ IAS Officer होगा. उनका कहना था कि हिसार को महानगर का दर्जा मिलने पर शहर की तस्वीर तो बदलेगी ही और बड़े परियोजनाओं के आने से शहर का विकास कार्य भी तेजी से हो पाएगा. इससे शहरवासियों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी .