Kaithal News: हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ेंगी ट्रेन
कैथल, Kaithal News :- यदि आप भी हरियाणा के कैथल जिले में रहते हैं और अक्सर रेल में सफर करते रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अब कैथल में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि रेलवे की तरफ से गति बढ़ाने के लिए कुरुक्षेत्र- नरवाना रेल मार्ग पर शुरू किया गया कार्य अब पूरा हो गया है. इसी के तहत कल दिल्ली मंडल के अधिकारियों की तरफ से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रेलगाड़ी दौड़ाकर जांच भी की गई.
कैथल वासियों के लिए राहत भरी खबर
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे की तरफ से कुरुक्षेत्र- नरवाना रेल मार्ग पर तकरीबन 60 किलोमीटर लंबे ट्रैक को बदल गया है. इसी कड़ी में दिल्ली मंडल के अधिकारी ने ट्रैक का निरीक्षण भी किया और गति का ट्रायल भी किया गया. फिलहाल इस रेल मार्ग पर 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही ट्रेन चलती है, नरवाना- कुरुक्षेत्र के बीच में आने वाले कैथल रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में साल 1870 में हुआ था. इस रेलवे स्टेशन को बने 153 साल हो चुके हैं, परंतु अभी तक यहां पर कोई भी विकास का कार्य नहीं हो पाया है. अब इस मार्ग पर कार्य होने से ट्रेनों की गति बढ़ने वाली है.
इस रूट पर किया जा रहा है पांच ट्रेनों का संचालन
जानकारी देते हुए बताया गया कि कुरुक्षेत्र- नरवाना रेल मार्ग पर मौजूदा समय में 5 ट्रेन में संचालित की जा रही है. वही कोरोना काल में इस ट्रैक पर सभी प्रकार की ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, जो तकरीबन 2 साल तक बंद रही. काफी समय तक तो यहां पर केवल एक पैसेंजर ट्रेन ही चल रही थी. 4 साल पहले कुरुक्षेत्र नरवाना रेल मार्ग की पटरी बदलने का काम शुरू हुआ था, जो कुछ महीने पहले पूरा हो चुका है.