रेवाड़ी न्यूज़

Haryana Ration Card News: हरियाणा में राशन कार्ड धारको के लिए बुरी खबर, अब इन लोगों के नाम काटने के लिए लिस्ट बनाने का आदेश हुआ जारी

रेवाड़ी, Haryana Ration Card News :- प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के डिपो धारकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अब जिले के सभी डिपो धारकों की तरफ से राशन लेने वाले पात्र और अपात्र लोगों की लिस्ट या Report तैयार की जाएगी. अब सभी राशन डिपो धारकों को अपने-अपने डिपो से राशन लेने वाले पात्र व अपात्र व्यक्तियों के बारे में प्रदेश सरकार को अवगत करवाना है,अर्थात रिपोर्ट तैयार करके ईपीडीएस पोर्टल पर submit करनी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ration card

प्रदेश सरकार ने डिपो धारकों को दी बड़ी जिम्मेदारी 

इस फैसले के बाद वास्तविक तौर पर बीपीएल कार्ड की जरूरत है, उनके कार्ड बन पाएंगे और अयोग्य व्यक्तियों का नाम लिस्ट से हट जाएगा. अगर डिपो धारकों की तरफ से सबमिट की गई रिपोर्ट सही पाई गई, तो नागरिक संस्थान सूचना विभाग हरियाणा क्रीड़ की तरफ से उन्हें प्रोत्साहन के रूप में ₹500 की धनराशि भी दी जाएगी. इस फेसले के बाद अब सरकारी राशन डिपो धारको की तरफ से संबंधित परिवार की आईडी कलेक्ट की जाएगी और उसके बाद दिए गए विकल्प का चयन करेगा. अपनी टिप्पणी दर्ज करने के बाद उस रिपोर्ट को पोर्टल पर सबमिट करना होगा.

क्या है गलत राशन कार्ड का मतलब 

यदि किसी प्रकार का कोई संशोधन डिपो धारक की तरफ से किया गया, तो वह पोर्टल पर दिखाई देगा. इसके बाद ईपीडीएस पोर्टल ऐसे सभी अनुरोध को क्रीड टीम के पास भेजेगा. यदि तीनों मामलों में डिपो धारक का दावा सही पाया जाता है, तो वह ₹500 का हकदार होगा. बीपीएल राशन कार्ड गलत होने का मतलब है कि परिवार की वास्तविक आय 180000 से ज्यादा है परंतु स्थानीय समिति के सत्यापन में इसे कम दिखाया गया है. इस दौरान अपात्र लाभार्थी को छोड़ दिया जाएगा और जिसकी एक्चुअल में आय 180000 से कम है उसे शामिल होने का मौका मिलेगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

  1. Split family ke option me kiraydar new electricity connection Kahan se laega? delete member ki request kon & kab tak approval karega? Jinke pass 4 wheeler hai unka data kanah se collect hoga? Salary kaise verify hogi? Kya BPL family ko adhik electricity load ki zaroorat hai? Jin family ki property unki wife ya kisi anya family members ke name se hai to kya wo bhi BPL hai? Kya BPL family ko loan mil sakta hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button