Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब ये लोग भी रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री सफर
चंडीगढ़, Haryana News :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे की सरकार की तरफ से एक योजना चलाई गई है. हम मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के बारे में बात कर रहे है. इस योजना का लाभ तकरीबन 73 लाख गरीब परिवारों को मिलने वाला है. इस योजना के तहत गरीब बुजुर्ग /महिला और बच्चे समेत सभी लोग अपना कार्ड बनवा सकते हैं और इस कार्ड को दिखाकर वह हरियाणा रोडवेज की बसों में बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर पाएंगे. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
हरियाणा सरकार दे रही है गरीबों को बसों में फ्री सफर का लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीब लोगों की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया था. जिस भी परिवार में तीन से ज्यादा सदस्य रहते हैं, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना पर सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से पूरी निगरानी रखने की जिम्मेदारी प्रधान सचिव वी उमाशंकर को सौंप गई है.इन्होंने परिवहन विभाग के प्रधान को इस योजना का प्रारूप तैयार करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं, जो भी गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन सभी को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे.
इन लोगो को मिल रहा है योजना का लाभ
इस योजना के जरिए एक परिवार का एक सदस्य साल में हजार किलोमीटर तक मुक्त सफर कर पाएगा. इतना ही नहीं, हरियाणा में 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को परिवहन विभाग की तरफ से किराए में 50% की छूट का लाभ भी दिया जा रहा है. वही 5 साल से कम उम्र के बच्चों को हरियाणा रोडवेज बसों में आधा किराया देना होता है. इस योजना से जुड़ने के बाद 5 साल से कम उम्र के बच्चों को हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा, अर्थात उन्हें कोई भी किराया नहीं देना होगा.