Haryana News: हरियाणा के चौकीदारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने सैलरी के साथ बढ़ाया यूनिफॉर्म और साइकिल अलाउंस
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने चौकीदारों को एक बड़ा तोहफा दिया है. आज की इस खबर को सुनकर सभी चौकीदार खुशी से नाच उठेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है. चौकीदारों का मानदेय ₹4000 से बढ़ा दिया गया है. इससे पहले चौकीदारों को ₹7000 का वेतन दिया जाता था जों अब बढ़कर 11000 रुपए हो चुका है.
प्रति 3 वर्ष पर मिलेगा बाई साइकल अलाउंस
सरकार की तरफ से इस बारे में Notification भी जारी कर दिया गया है. मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ सरकार ने चौकीदारों को और भी कई तरह के तोहफे दिए हैं. चौकीदारों को अब हर साल 4 हजार यूनिफॉर्म अलाउंस (Uniform Allowance) भी मिलेगा. यूनिफॉर्म अलाउंस के साथ चौकीदारों को बाई-साइकल अलाउंस भी प्रदान किया जाएगा. हर 3 साल पर उन्हें 3500 बाई- साइकल अलाउंस मिलेगा.
1 नवंबर 2023 से मिलेगा बढ़े हुए मानदेय का लाभ
राज्य में लगभग सात हजार चौकीदार हैं, जिन्हें इन नियमों का लाभ मिलेगा. वहीं, चौकीदारों को 1 नवंबर 2023 से बढ़ा हुआ मानदेय का लाभ दिया जाएगा. पहले चौकीदारों को पूरे जीवनकाल में एक बार ही साइकिल दी जाती थी, जबकि अब हर पांच साल बाद नई साइकिल दी जाएगी. चौकीदारों को लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये मिलेंगे. मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की बजाय अब 400 रुपये महीना दिए जाएंगे. वहीं, ग्रामीण चौकीदारों को Retire होने पर एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इसे लेकर हरियाणा चौकीदार नियमों को भी बदला गया है.