Faridabad News: पपीता की खेती कर मालामाल हुआ फरीदाबाद का ये युवा किसान, 7 लाख से ज्यादा की होती है कमाई
फरीदाबाद, Faridabad News :- हरियाणा के फरीदाबाद जिले का एक किसान काफी चर्चा में है. फरीदाबाद का किसान मुकेश खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहा है. किसान मुकेश आज अपने खेतों में सब्जी, फल, दूध आदि से साल के लाखों रुपये की कमाई कर रहें हैं. उन्होंने अपनी खेती में अपनी पढ़ाई और सरकार की तरफ से दी गई योजनाओं का भरपूर उपयोग किया है.
प्रगतिशील किसानों में होती है मुकेश की गिनती
मुकेश यादव ने नई पीढ़ी के किसान युवाओं को भी खेती से व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया है. फ़रीदाबाद के किसान मुकेश यादव कों आज प्रगतिशील किसानों में गिना जाता है. मुकेश दो एकड़ में केले और पपीते की खेती से साल में 7 लाख से ज्यादा पैसे कमा रहें हैं. मुकेश यादव ने अपनी शिक्षा और पढ़े लिखने होने का पूरा इस्तेमाल अपने खेती-बाड़ी के अनुभव में किया है.
ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं पैदावार और कमा रहे हैं लाखों का Profit
इसके अलावा Internet का भी भरपूर Use करते हुए न केवल सरकार की कृषि योजनाओं को समझा, बल्कि इनका लाभ उठाते हुए, सरकार के द्वारा दी गई अनुदान राशि से खेतीबाड़ी करने के लिए नए और आधुनिक उपकरण खरीदे. इन सबकी सहायता से आज मुकेश ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर रहे हैं और लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. मुकेश यादव ने न्यूनतम MSP पर बिकने वाली धान, गेहूं की फसलों की अपेक्षा सब्जियों और फलों की खेती पर आधुनिक तरीके ध्यान दिया है.
खेत में बना रखी है गौशाला
इस काम को करने में उन्होंने काफी मेहनत की और उनकी मेहनत सफल भी हुई. उनके खेतों में अनार, मूली, अमरूद, नारंगी, टमाटर, गाजर, केला, टमाटर, पपीता, सरसों,पालक, धनिया,प्याज,आलू, मटर, टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी आदि की काफी अच्छी मात्रा में पैदावार की जा रही है. मुकेश यादव ने अपने खेतों में ही एक छोटी गौशाला भी बनाई है. इसमे भैंस और गाय रखी जाती हैं. इनकी मदद से वह घी और शुद्ध दूध का व्यापार भी कर रहे हैं. किसान का दावा है कि उनके यहां के शुद्ध दूध से बना घी दिल्ली और मुंबई तक भी जाता है.