Haryana News: चुनावी साल में हरियाणा सरकार देने जा रही बंपर नौकरियां, जल्द पुलिस विभाग में शुरू होगी 6000 सिपाहियों की भर्ती
चंडीगढ़, Haryana News :- इस बार हरियाणा में चुनाव होने हैं. चुनावी साल को देखते हुए हरियाणा सरकार भी तेजी दिख रही है. इसी के चलते सरकार लगातार ताबड़तोड़ भर्तियां कर रही है. हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 20 ग्रुपों की 59 श्रेणियां का परिणाम जारी किया गया है. इन पदों के लिए Joining भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा बचे हुए ग्रुपों के लिए भी जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि 25 फरवरी तक ग्रुप सी के सभी ग्रुपों की परीक्षा ले ली जाएगी.
इस हफ्ते जारी हो सकता है पुलिस सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
इस हफ्ते हरियाणा पुलिस में 6000 सिपाहियों की भर्ती के लिए भी Notification जारी किया जा सकता है. इस भर्ती अभियान के तहत 5000 पुरुष तथा हजार महिला सिपाहियों की भर्ती की जाएगी. इसके अतिरिक्त Group C के परिणामों के बाद इसी महीने के Last तक ग्रुप-डी के 13,657 पदों को भरने के लिए भी पोर्टल खोला जाएगा. जैसा कि आप जानते है सिपाही की भर्ती पिछले एक साल से अटकी हुई थी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने नियमों कों संशोधित किया है औरअब इसे Cabinet की मंजूरी मिल चुकी है.
11 फ़रवरी कों होगी HCS परीक्षा
अब डीजीपी कार्यालय ने 6 हजार सिपाहियों की भर्ती के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग पत्र भेज दिया है. इस भर्ती में CET पास अभ्यर्थी ही हिस्सा ले पाएंगे , साथ ही सरकार ने अभ्यर्थियों को आयु में तीन साल की छूट दी है. पहले अभ्यर्थियों का पीएमटी होगा फिर पीएसटी और उसके बाद नॉलेज टेस्ट होगा. हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से भी 11 फरवरी को HCS की परीक्षा आयोजित होने जा रही है.
HSPCB में भी भर्ती करने की प्रक्रिया तेज
सरकार ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कुल 479 पद हैं. इनमें से 72 पोस्टें रिक्त हैं. हालांकि सरकार ने इनमें 245 पोस्टें HKRN से भर दी है. सरकार ने तय किया है कि अगले तीन महीने में इन सभी खाली पदों पर भर्ती कर दी जाएगी. इनमें 54 पोस्टें असिस्टेंट इन्वायरमेंट इंजीनियर की हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसका पाठ्यक्रम भी Release हो चुका है. इसके अलावा ग्रुप-ए के 64 में से 25 पद खाली है जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है.