Ram Rahim: फिर सलाखों के पीछे पहुंचा राम रहीम, जेल तक छोड़ने साथ आई हनीप्रीत
रोहतक :- महिला दुष्कर्म और पत्रकारों की हत्या मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम Rohtak की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. डेरा प्रमुख समय- समय पर पैरोल और फरलो पर Jail से बाहर आता रहता है. 21 January 2023 डेरा प्रमुख 40 दिन की अवधि के लिए पैरोल पर Jail से बाहर आया हुआ था, परंतु 40 दिन की यह पैरोल अवधि अब खत्म हो चुकी है, जिसके बाद एक बार फिर डेरा प्रमुख सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
पैरोल खत्म होने पर वापस जेल पहुंचा डेरा प्रमुख
जानकारी के लिए बता दें कि डेरा प्रमुख इन दिनों पैरोल अवधि पर Jail से बाहर आया हुआ था. Friday को डेरा प्रमुख की पैरोल अवधि खत्म होने के बाद फिर से Rohtak सुनारिया जेल में जाना पड़ा. वही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुँहबोली बेटी हनीप्रीत भी उनको सुनारिया जेल तक छोड़ने के लिए आई. वही शुक्रवार को शाम 4:52 मिनट पर Police Team राम रहीम को लेकर रोहतक सुनारिया Jail पहुंची. लोग डेरा प्रमुख को पैरोल देने का विरोध कर रहे थे, जिस पर सरकार ने डेरा प्रमुख को ‘कट्टर अपराधी’ की श्रेणी में ना मानते हुए पैरोल देने की बात कही.
डेरा प्रमुख को जेल छोड़ने पहुंची हनीप्रीत
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बताया गया कि दोनों मामलों में डेरा प्रमुख हमलावर साबित नहीं हुआ है. जिस वजह से उसे पैरोल और फरलो दी जा सकती है. 40 दिन की पैरोल अवधि पूरी होने के बाद डेरा प्रमुख को Jail तक छोड़ने के लिए हनीप्रीत के साथ- साथ हर्ष अरोड़ा, सीधी अरोडा, चरणजीत सिंह और प्रीतम भी साथ आए थे. पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत स्थित आश्रम में रहे.
डेरा प्रमुख पैरोल लेने के इच्छुक
जानकारी के लिए बता दे कि डेरा प्रमुख सच्चा सौदा राम रहीम पैरोल खत्म होने के बाद DSP विवेक कुंडू के नेतृत्व में पुलिस डेरा प्रमुख को Jail लेकर पहुंची. डेरा प्रमुख के पैरोल पर बाहर आने पर SGPC ने उनका विरोध किया, तब सरकार ने डेरा प्रमुख को पैरोल देने का कारण बताते हुए कहा कि डेरा प्रमुख दोनों हत्याओं में हमलावर साबित नहीं हुआ है, इसकी वह ‘कट्टर अपराधी’ की श्रेणी में नहीं आता, और वह पैरोल लेने के इच्छुक है.