Gurugram News: पुराने गुरुग्राम में मेट्रो चलाने की योजना हुई फाइनल, अब इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
गुरुग्राम, Gurugram News :- हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के गठन का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है. इसी बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कंपनी की शुरुआत करने में कम से कम 20 करोड रुपए का खर्च होने वाला है. इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की भी बराबर की हिस्सेदारी रहने वाली है.
केंद्र और राज्य सरकार की होंगी बराबर की हिस्सेदारी
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त के सचिव अरुण गुप्ता की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार इस कंपनी का रजिस्टर कार्यालय एचएसवीपी ऑफिस सेक्टर 4 पंचकूला में रहने वाला है. शुरुआत में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से 10-10 करोड रुपए वहन किए जाएंगे. इसके अलावा भी राज्य सरकार की तरफ से इस कंपनी में पांच निदेशक प्रस्तावित किए जा सकते हैं.हरियाणा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन के लिए एचएमआरटीसी का गठन किया था. साथ ही डीपीआर को मंजूरी के लिए भी सेंट्रल गवर्नमेंट के पास भेजा गया था.
इन स्टेशनो का प्रस्ताव है पारित
कंपनी की तरफ से जब इस पर आपत्ति जताई गई, तो उसके बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया. डीपीआर दी गई जानकारी के अनुसार यह मेट्रो एल्टीवेट्ड होगी. इसमें सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस छह, सेक्टर 10, 37, गांव बसई, सेक्टर 9, 7, 4, 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेस 4 और 5, साइबर सिटी स्टेशन प्रस्तावित हैं.