Kaithal News: हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू, पेट्रोल व डीजल की बिक्री पर भी रोक
कैथल, Kaithal News :– जैसा कि आपको पता है कि किसान संगठनों की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है. इसको रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से भी जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. सुरक्षा बल की पांच टुकड़ी गूहला चीका में पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए तैनात कर दी गई है. वही जिलाधीश प्रशांत पवार की तरफ से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. पुलिस विभाग की तरफ से सभी से नियमों का सख्ती से पालन करवाने के आदेश जारी करवाए गए हैं.
13 फरवरी को लेकर पुलिस प्रशासन कर रहा है विशेष तैयारी
जानकारी देते हुए बताया गया विभिन्न किसान संगठनों की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कोच का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार और गृह विभाग की ओर से विशेष प्रबंध भी किए जा रहे है. इस दौरान कुछ करो पर प्रतिबंध भी लगाई गई है जैसे कि 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगादिया गया है. वही पैदल वहां या फिर किसी अन्य माध्यम से किसी प्रकार का कोई भी जुलूस नहीं निकलाने दिया जाएगा.
खुले पेट्रोल व डीजल की बिक्री पर रोक
यह कोई भी व्यक्ति या समूह जो पैदल या दो- पहिया वाहन, ट्रैक्टर/ जेसीबी आदि के जरिए उपयोग संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. अस्त्र-शस्त्र/ भाला /कुल्हाड़ी/ जेली /चाकू/ लाठी/ डंडा/ तलवार आदि घातक हथियारों के साथ जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा अर्थात इन पर रोक लगा दी गई है. ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि पेट्रोल व डीजल की खुले में बिक्री आदि पर भी रोक लगा दी गई है.