करनाल न्यूज़

Karnal News: हरियाणा में इस बस डिपो का CM मनोहर ने किया था उद्घाटन, पर पांच साल से नहीं आई एक भी बस

करनाल, Karnal News :- 22 अगस्त 2019 कों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से असंध सब डिपो का उद्घाटन किया था. इसके बाद भी आज तक न तो डिपो में कोई बस पहुंची और न ही Staff आया. यहां सिर्फ अड्डा Incharge को बैठाया गया है. इसके अतिरिक्त यहाँ कोई अधिकारी मौजूद नहीं है. सरकार की तरफ से असंध में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से रोडवेज सब डिपो का निर्माण किया गया था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus stand

सरकार की बिल्डिंग बनी सफ़ेद हाथी 

ऐसे में सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से बनाई Building सफेद हाथी बनकर रह गई है. असंध-सफीदों रोड पर सब डिपो बनने में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आई जिससे इसका आधुनिक Design तैयार किया गया है. यह Sub Depot डबल स्टोरी है और बसों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए Workshop बनाई गई है. फिलहाल यहां कुछ भी चालू नहीं हो पाया है.

शुरू होने पर असंध से होगा बसों का संचालन 

लोगों को आशा थी कि सब डिपो बनने के बाद काफी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. सब डिपो के ग्राउंड फ्लोर पर वर्कशॉप, बस स्टैंड, डीजल पंप, आटोमैटिक वाशिंग प्लेटफॉर्म, यार्ड मास्टर कक्ष बनाएं गए है. वहीं First Floor पर स्टैंड का क्लेरिकल कार्य और वर्कशाप के अंदर अधिकारियों के कार्यालय होंगे. इसकी शुरुआत होने पर बसों का संचालन असंध से हो पायेगा. यहां देर रात्रि और सुबह जल्दी दूर के रूटों की बस मिलना संभावित हो पायेगा. वर्कशॉप में ही बस Maintaince के काम भी हो जायेंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button