Haryana Roadways News: हरियाणा में इन रूटो पर बंद हुई रोडवेज सेवा, यात्रा करने से पहले करे चेक
जींद, Haryana Roadways News :- आज पंजाब की तरफ से दिल्ली आने वाले किसानों को रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए. हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने से रोकने के लिए दातासिंहवाला बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. इस संदर्भ में रोडवेज की तरफ से भी अहतियात बरती जा रही है. आज जींद से लुधियाना /संगरूर व अमृतसर जाने वाली रोडवेज सेवा अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है. वही, जींद से चंडीगढ़ जाने वाली बसों को भी अंबाला से वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.
इन रूटों पर बंद किया गया बसों का संचालन
जानकारी देते हुए बताया गया कि अंबाला व चंडीगढ़ के बीच स्तिथ बॉर्डर को सील कब दिया गया है, इसीलिए यह बंद रहने वाला है. वही आज जिले में इंटरनेट सेवा भी 12:00 से बंद हो चुकी है. इसी वजह से लोगों को ट्रैफिक के बारे में भी अपडेट नहीं मिल पा रही है. जींद से लुधियाना वाले रूट पर 5 से 6 बजे जाती है, तो वहीं पंजाब से भी पीआरटीसी की 15 से ज्यादा बेस जींद होते हुए दिल्ली आती है. दिल्ली की तरफ आने वाली बसों को बहादुरगढ़ के पास ही रोका जा रहा है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है. किसानों को पंजाब हरियाणा के बॉर्डर पर रोकने के लिए इस रूट को भी सील कर दिया गया है.
रोजाना 20 हजार से ज्यादा यात्री करते है सफर
जब सामान्य स्थिति हो जाएगी, तो इन रूटों पर दोबारा से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. अगर आप भी पंजाब जा रहे हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसान आंदोलन की वजह से पुलिस फोर्स को भी इधर-उधर ले जाने के लिए रोडवेज की 25 बसों को पुलिस लाइन में खड़ा करवा दिया गया है. जींद डिपो में 197 के करीब बसे हैं, जिनमें हर रोज 20000 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.