Haryana Jobs: हरियाणा में JBT-NTT भर्ती का शेड्यूल हुआ जारी, बिना इंटरव्यू जून में मिलेगी जॉइनिंग
चंडीगढ़, Haryana Jobs :- हरियाणा सरकार 393 JBT व 100 NTT पदों पर भर्ती कर रही है. इसके लिए परीक्षा शेड्यूल भी जारी हो चुका है. हरियाणा में जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) और नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (NTT) भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 17 मार्च को JBT और 7 अप्रैल को NTT के लिखित परीक्षा आयोजित होगी. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से स्पेशल एजुकेटर के 96 पदों सहित एनटीटी, जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी सभी कैडर के 5739 पदों पर भर्ती की जा रही है.
नियुक्ति से पहले नहीं होगा Interview
पीजीटी के 98 पदों के लिए 9 से 13 February तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी, नियुक्ति से पहले इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. जो भी लिखित परीक्षा को पास करेंगे उन शिक्षकों को जून में लोकसभा चुनाव के बाद नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी. JBT भर्ती के आवेदक 12 मार्च और NTT के आवेदक 2 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपने Admit Card विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते है.
इस प्रकार होगा Exam Schedule
यदि परीक्षा के समय के बारे में बात करें तो परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. JBT की लिखित परीक्षा के बाद 19 मार्च को दोपहर 11 बजे तक परीक्षा की आंसर- की जारी कर दी जाएगी, जिस पर आवेदक 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक Objection दर्ज करवा पाएंगे. नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की आंसर- की 9 April को जारी होगी. अभ्यार्थी 11 April दोपहर 2 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा पाएंगे.