Lakhpati Didi Scheme: सरकार ने महिलाओं के लिए शुरु की एक और धांसू सरकारी स्कीम, घर बैठे बने सकेंगी लखपति
नई दिल्ली, Lakhpati Didi Scheme :- हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से 1 February को अंतिम बजट पेश किया गया है. इस अंतरिम बजट में लखपति दीदी स्कीम के लक्ष्य को बढ़ाने के बारे में बात की गई थी. वित्त मंत्री ने बताया कि लखपति दीदी स्कीम का लक्ष्य अब दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया जा रहा है. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते हैं. हम यहां पर आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
महिलाओं को दी जाती है ट्रेनिंग
लखपति दीदी योजना एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम (Skill Development Training Programme) है. इस योजना में सरकार की ओर से महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है ताकि महिलाएं पैसे कमा सके. इससे उनके आर्थिक स्तर में सुधार होता है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब, एलईडी बल्ब बनाने और काफी सारे लाभ कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. इस स्कीम को खुद मदद समूह के माध्यम से चलाया जाता है.
महिलाओं को होते हैं कई तरह के लाभ
इस स्कीम में बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको मार्गदर्शन दिया जाता है. वहीं रणनीति और बाजार तक पहुंच बनाने में आपकी मदद की जाती है. लखपति दीदी स्कीम में बिजनेस को शुरु करने के लिए लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है. इसके साथ में महिलाओं को Saving करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है. योजना के तहत कम खर्च में Insurance Coverage की भी सुविधा भी दी जाती है.
Lakhpati Didi Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज
Scheme का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनमें आधार, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेट आईडी, पासपोर्ट साइज फोटों, आदि शामिल है. अब अगर इस बारे में बात करें कि कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तो आपको बता दें कि कोई भी महिला इस योजना का लाभ ले सकती है.
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए महिला राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए तथा उसे अपने राज्य के स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा. इसके बाद अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जाना होगा. कार्यालय में आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा. इसके बाद आपकी Application को Review किया जाएगा. एप्लीकेशन Approve होने के बाद Loan के लिए आपसे संपर्क किया जाएगा.