Kisan Andolan: किसान आंदोलन से 5 गुना बढ़ा हवाई किराया, 15 हजार रूपए हुई चंडीगढ़ से दिल्ली की टिकट
चंडीगढ़, Kisan Andolan :- हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पंजाब- हिमाचल और हरियाणा से दिल्ली के लिए आना-जाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. हाईवे पर पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक बंद कर दिया है, इस वजह से अब चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हवाई किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. किराए में तकरीबन 5 गुना इजाफा हुआ है.
दिल्ली से चंडीगढ़ के हवाई किराए में हुई 5 गुना वृद्धि
जानकारी देते हुए बताया गया कि आम दिनों में यदि हम चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हवाई सफर करते हैं तो किराया ₹3000 के करीब होता है, परंतु किसान आंदोलन की वजह से 12 और 13 फरवरी को किराया ₹9000 से ₹15000 तक बढ़ गया. चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए कुल 9 फ्लाइट चलती थी, अब इस रूट पर 14 और फ्लाइट चलाई जा रही है यानी कि हाईवे पर बाधित ट्राफिक होने और किसान आंदोलन की वजह से फ्लाइट की संख्या में भी वृद्धि की गई है.
Kisan Andolan की वजह से बुरी तरह प्रभावित है यातायात व्यवस्था
अमृतसर- दिल्ली हाईवे पर जीरकपुर से आगे बसों की आवाजाही भी ठप हो गई है, क्योंकि यहां से रूट डायवर्ट किया गया है. पंजाब से दिल्ली के लिए बसें नहीं चल रही है, इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश रोडवेज पथ परिवहन निगम की बसों को लेकर भी रूट डायवर्ट किया गया है. दिल्ली से चंडीगढ़ आना जाना अब बिल्कुल भी आसान नहीं है, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.