BSEH News: हरियाणा बोर्ड ने जारी की प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट, अब ये अध्यापक लेंगे एग्जाम
भिवानी, BSEH News :- यदि आप भी 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी है तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं के लिए डेट शीट भी जारी की जा चुकी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संचालित करवाई जाएगी. इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि फरवरी 2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है.
10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर
इसी संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी यादव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 10वीं और 12वीं की अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय की नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 19 से 23 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक संचालित करवाई जाएगी.12th क्लास की फिजिक्स/ जीव विज्ञान एवं अन्य विषय की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड की तरफ से बाह्य परीक्षक नियुक्त करके करवाई जाएगी.
इस प्रकार करवाया जाएगा परीक्षाओ का आयोजन
जानकारी देते हुए बताया गया कि 10वीं व 12वीं की नियमित के शेष विषयों के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालय में प्राध्यापको और अध्यापकों की तरफ से ली जाएगी. जो उसे विषय में विद्यालय में पढ़ा रहे है. वही 12वीं नियमित की फिजिक्स /केमिस्ट्री और जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए ऑब्जर्वरो की नियुक्ति भी की जाएगी.