Hisar News: बनकर तैयार हुआ हिसार एयरपोर्ट, इस तारीख से एयरपोर्ट पर लैंड होंगे विमान
हिसार, Hisar News :- केंद्र सरकार की तरफ से अप्रैल महीने में विमान बोली का आयोजन किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि बोली लेने वाली कंपनी को हवाई जहाज 6 महीने के अंदर ही चलाना होगा. कंपनी को अप्रैल में बोली लगाने के बाद अक्टूबर महीने तक विमान को चलाने का समय दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर मे हरियाणा दिवस से इन सभी रूटों पर विमान सेवा भी शुरू कर दी जाएगी.
अब हरियाणावासियों को हरियाणा में ही मिलेगी हवाई सेवाए
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित उड़ानों के रूट पर्यटन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोगों को सड़क मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुद्दे पर लोकसभा में भी काफी तीखी प्रतिक्रियाएं चली. इसके बाद हिसार और अंबाला से उड़ानों के लिए एटीएस रूट बनाए हैं. फिलहाल 8 मार्ग निर्धारित किए गए हैं.
इन रूटों को किया गया शामिल
नागरिक उडयन मंत्रालय के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उड़ाने सही होगी. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में राज्यवासी दिल्ली या चंडीगढ़ से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी जाना पड़ता है. अब हरियाणा में लोगों को यही सुविधा मिलने वाली है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इन रूटों मे इनमें अंबाला-श्रीनगर मार्ग भी शामिल है, साथ ही हिसार-अंबाला-वाराणसी-अंबाला-हिसार, हिसार-आगरा-हिसार, हिसार-उदयपुर-जैसलमेर- उदयपुर-हिसार, हिसार-देहरादून-हिसार, हिंडन- अमृतसर-जम्मू-अमृतसर-हिसार और हिसार- भुंतर-कुल्लू-1 मार्ग भी बनाया गया है.