Faridabad News: हरियाणा के इस जिले में विदेशी तर्ज पर बनेगा बस टर्मिनल, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
फरीदाबाद, Faridabad News :- फरीदाबाद के एनआईटी बस स्टैंड (NIT Bus Stand) की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है. इस बस स्टैंड का निर्माण 1987 में किया गया था, जिसका उद्घाटन 2 दिसंबर को देवीलाल सरकार के परिवहन मंत्री राहुल लक्ष्मी नारायण ने किया था. इस Bus Stand की खस्ता हालत को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि यहां पर एक नया आधुनिक बस स्टैंड विदेश की तर्ज पर बनाया जाए, जिसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अनुमान है कि इस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 125 करोड रुपए की लागत आएगी.
भारत का पहला आधुनिक बस टर्मिनल
फरीदाबाद के NIT बस स्टैंड पर लोगों को एक छत के नीचे घूमने के साथ – साथ शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस आधुनिक बस टर्मिनल (Bus Terminal) का कार्य बहुत ही जोरों शोरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार इस टर्मिनल के भूतल (Ground Floor) पर 1384 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में यात्रियों के लिए 25 नई बस खड़ी की जाएगी. ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) तथा फर्स्ट फ्लोर (First Floor)के आधे हिस्से में बस टर्मिनल होगा तथा अन्य हिस्से में मॉल (Mall) बनाया जाएगा. इस बस स्टैंड से यात्रियों को लंबे रूट पर बस की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसका संचालन बल्लभगढ़ बस स्टैंड परिसर में होगा.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने बयान में बताया कि इस बस टर्मिनल (Bus Terminal) का निर्माण करने वाली कंपनी (Company) ही आने वाले 15 साल तक इसका रखरखाव करेगी. बस स्टैंड पर दो बेसमेंट (Basement) भी बनाए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल पार्किंग (Parking) के लिए किया जाएगा. बस स्टैंड के अंदर यात्रियों को विदेश की तरह ही सभी आधुनिक सेवाएं दी जाएगी.