Haryana News: हरियाणा सरकार सहारनीय कदम, अब बसों में देना होगा केवल आधा किराया
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार के द्वारा बुजुर्गों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की घोषणा की गई है. इस खुशखबरी के अंतर्गत 60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को अब रोडवेज (Roadway) बसों में केवल आधा ही किराया देना पड़ेगा. यह सुविधा हरियाणा सरकार के द्वारा पहले से चलाई जा रही है, परंतु अब सरकार का उद्देश्य है कि इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए.
ऐसे उठाए सुविधा का लाभ
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड (Aadhar card) या समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र का होना अनिवार्य है. केवल इतना ही नहीं इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको हरियाणा का निवासी होना भी अनिवार्य है. यातायात विभाग के प्रमुख डिपो (Depot) द्वारा प्रधान व्यवस्थापक को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले केवल हरियाणा के निवासियों को ही किराए में आधी छूट दी जाएगी.
सरकार की पहल की सराहन
हरियाणा सरकार द्वारा की गई इस पहल को हरियाणा के बुजुर्गों से बहुत सराहना मिल रही है. सरकार के इस कदम से बुजुर्गों को आर्थिक सहायता तो मिलेगी ही इसके साथ – साथ वह खुद को अधिक स्वतंत्र (Independent) महसूस करेंगे. हरियाणा सरकार केवल बुजुर्गों के लिए ही नहीं अपितु हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करने के लिए नई – नई योजनाएँ लाती रहती है.