Delhi News: अगले दो दिन दिल्ली में नहीं आएगा पानी, इन इलाकों में पानी के लिए हो सकती है मारामारी
नई दिल्ली, Delhi News :- यदि आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी होने वाली है. कल और आज आपको पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय व बूस्टर पंपिंग स्टेशन में हर साल होने वाली सफाई का कार्य शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से अब दो दिन दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्ल्त रहने वाली है.
कल इन इलाकों में रही थी पानी की सप्लाई बाधित
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बूस्टर व जलाशय में वार्षिक साफ सफाई की वजह से बुधवार व बृहस्पतिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है. इसको देखते हुए विभाग की तरफ से सभी लोगों से अपील की गई है कि वह पानी का सदुपयोग करें. जानकारी देते हुए बताया गया कि बुधवार को दिल्ली के 288 एमआईजी पॉकेट-6 सेक्टर-23 रोहिणी, डी-10 सेक्टर-7 रोहिणी, ए-ब्लॉक जनकपुरी बीपीएस, 288 सेंट तिलक नगर, 112 एसएफएस बोडेला, एडी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, 360 एलआईजी मादीपुर, (360+864) पैकेट – 2 सेक्टर-14, 976 एलआईजी पॉकेट-1 सेक्टर-14 में जलापूर्ति प्रभावित रही थी.
आज इन इलाकों में रहेगी पानी की सप्लाई बाधित
वहीं आज यानी कि बृहस्पतिवार को 288 एमआईजी पॉकेट-7 सेक्टर-23 रोहिणी, डी-15 सेक्टर-7 रोहिणी, बीबी-ब्लॉक जनकपुरी बीपीएस, जीजी-||| विकासपुरी, डीजी-||| विकासपुरी, एएफ ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, ए2/ एमआईजी आशीर्वाद अपार्टमेंट पश्चिम विहार, 356 एसएफएस मादीपुर, सी एंड एच-ब्लॉक नारायणा विहार, आई-ब्लॉक नारायणा विहार, इंद्रपुरी प्रथम, इंद्रपुरी द्वितीय गुरुद्वारा, त्रिकोणा पार्क, नारायणा ग्राम डिस्पेंसरी क्षेत्र, नारायणा विहार खट्टा, शास्त्री पार्क (बुद्ध विहार), वाल्मिकी मोहल्ला, जुलाहाना मोहल्ला आदि इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहने वाली है.