KVS Fees Pay: KVS विधालय के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूल ने बदला फीस जमा करने का सिस्टम
नई दिल्ली, KVS Fees Pay :- केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी की KVS की तरफ से विद्यार्थियों के परिवारजनों को बड़ी राहत दी गई है. अब पेरेंट्स अपने बच्चों की फीस का भुगतान भारत पेमेंट सक्षम अप जैसे कि गूगल पे/ फोन पे या अमेजन पे आदि से कर पाएंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जनवरी 2024 से स्कूल फीस के भुगतान के लिए भारत बिल भुगतान प्रणाली को सफलता पूर्ण लागू कर लिया है.
14 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
इस फैसले के साथ ही KVS के विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी के साथ-साथ गूगल पे/ फोन पे और Amazon Pay के सहित 400 अतिरिक्त प्लेटफॉर्मों के साथ पूरे केवीएस समुदाय के लिए Fees भुगतान विकल्पों का विस्तार किया जाएगा. इस बदलाव के साथ ही देश भर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के माता-पिता को राहत मिलने वाली है. केवीएस को शिक्षा शुल्क बिलर के रूप में जोड़ना भारत के शैक्षिक प्रदर्शन में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ाने हेतु BBPS के डायरी का विस्तार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण से काफी बढ़िया है.