आज हरियाणा में रहेगा रोडवेज का चक्का जाम, घर से निकलने से पहले चेक करे पूरी जानकारी
सिरसा :- 16 फरवरी यानी आज के दिन किसान आंदोलन व आम हड़ताल के कारण जगह – जगह पर जाम होने की संभावना है. रोडवेज (Roadways) सर्व कर्मचारी संघ ने हड़ताल को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली है. इस हड़ताल में सभी रोडवेज चालक, परिचालक तथा वर्कशॉप (Workshop) के सभी कर्मचारी शामिल होने वाले हैं.
राज्य महासचिव का बयान
राज्य महासचिव सुमेर सिवाच ने बयान देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से बार – बार वादे करके तोड़े जा रहे हैं. सरकार के इस रवैया से कर्मचारियों में काफी नाराजगी है. इसके साथ ही उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियों की रैली में रोडवेज बसों के उपयोग करना सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना है.
कर्मचारियों की मांगे
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी सरकार की निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि वेतन आयोग का गठन किया जाए, Hit and Run कानून वापस लिया जाए, परिचालकों व लिपिक का वेतनमान 35,400 रुपए किया जाए. सरकार से मांग की जा रही है की पुरानी पेंशन (Pension) बहाली, जोखिम भत्ता दिया जाए तथा बड़े में 10,000 और बसों को शामिल किया जाए, जिससे 60000 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. हरियाणा सरकार से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द वर्कशॉप सहित सभी श्रेणियां में खाली पड़े रिक्त स्थानों को स्थाई भारती द्वारा भरा जाए.