Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, अब वन मित्र योजना के तहत 60000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार ने वन मित्र योजना के नाम से एक बहुत ही बढ़िया पहल शुरू की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना का शुभारंभ चंडीगढ़ से किया है. सीएम ने इस योजना को मिशन 60000 का ही हिस्सा बताया है.
क्या है वन मित्र योजना
वन मित्र योजना के अंतर्गत युवाओं को पेड़ लगाने के लिए भुगतान किया जाएगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए राज्य के सीएम ने बताया कि एक लाख कम रुपए से आए वाले युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. स्कीम के अंतर्गत पेड़ लगाने के लिए गड्ढा खोदने के लिए 20 रुपए दिए जाएंगे. पेड़ लगाने के लिए युवाओं को सरकार ₹30 देगी तथा हर महीना ₹10 प्रति पेड़ सरकार की तरफ से युवाओं को दिए जाएंगे. अगले साल युवाओं को ₹8 प्रति महीना प्रति पेड़ मिलेंगे. तीसरे साल में यह राशि ₹5 तथा चौथे साल में ₹3 प्रति महीना प्रति पेड़ कर दी जाएगी.
14 साल का एग्रीमेंट
सरकार का लक्ष्य है कि पहले साल में 60000 युवा पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करेंगे. इसके अंतर्गत सरकार ने प्रत्येक युवा के लिए हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 10 सालों तक इन पेड़ों की देखभाल करने के लिए युवाओं से एफिडेविट लिया जाएगा. एग्रीमेंट (Agreement) के 4 साल पश्चात यह पेड़ सरकार अपने अंडर (Under) लेगी तथा पेड़ों को 14 साल तक नहीं काटने का एग्रीमेंट किया जाएगा.
408 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी
वन मित्र योजना के अंतर्गत 408 युवाओं को HKRN के तहत नियुक्त पत्र दे दिए गए हैं. चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम ने बताया कि सरकार 10000 युवाओं को ट्रेनिंग (Training) देकर ठेकेदार बनाने जा रही है. Training प्राप्त करने वाले युवा 25 लख रुपए तक के टेंडर विभागों में लगा सकते हैं. ट्रेनिंग के बाद युवाओं को सरकार के द्वारा लाइसेंस(License) दिया जाएगा इसके लिए युवा सेट (CET) पास होना चाहिए तथा इंजीनियरिंग की डिग्री और डिप्लोमा धारण किए होना चाहिए.
सीएम ने शुरू किए दो बड़े पोर्टल
हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा नगर शहरी निर्मित सुधार योजना का पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. सीएम मनोहर लाल ने लेबर के रेट बढ़ाने की घोषणा ते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायत की परेशानी खत्म हो जाएगी. हरियाणा में तीन बड़ी जगहों पर शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रम होंगे. हरियाणा के रेवाड़ी में AIIMS का शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.