SBI Share: इस सरकारी बैंक का शेयर आपको बना देगा मालामाल, राकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे भाव
नई दिल्ली, SBI Share :- गुरुवार की शाम को देखा गया कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में काफी तेजी आई है. गुरुवार को सुबह के समय कारोबार के दौरान SBI के शेयर दो फ़ीसदी बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम सत्र 760.10 तक पहुंच गए हैं, परंतु अब भी SBI के Share पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं.
17% बढ़े शेयर
साल 2024 की शुरुआत से ही एसबीआई के शेयर में लगभग 17% की बढ़ोतरी हुई थी. फरवरी महीने में शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स पर बीपीसीएल तथा कोल इंडिया के बाद तीसरा सबसे बढ़िया परफॉर्मर (Performer) है.हालांकि एसबीआई के शेयर केवल 4% बढ़े परंतु, पीएसयू बैंक इंडेक्स पर एसबीआई का वेटेज (Weightage) सबसे ज्यादा है.
ब्रोकर का बयान
बीते कुछ वर्षों में एसबीआई ने स्थिर व्यापार तथा राज्य समृद्धि और नियंत्रित प्रावधानों में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. एसबीआई की वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 26 तक 13 – 14 प्रतिशत ऋण वृद्धि देने के लिए बढ़िया स्थिति में है. घरेलू ब्रोकर हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने रिसर्च नोट में बताया कि एसबीआई इस सेक्टर में उसका पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है.मोतीलाल ने कहा कि एसबीआई ने अपनी बैलेंस शीट (Balance Sheet) को मजबूत करने का सफल प्रयास किया है.
16% बढ़ोतरी की संभावना
मोतीलाल ने 886 प्रति शेयर के टारगेट के साथ अपनी खरीदें रेटिंग दोहराई है. इसका अर्थ यह है कि मौजूदा बाजार सत्र से शेयर में 16% बढ़ोतरी की संभावना है एसबीआई पर कवरेज करने वाले 51 विश्लेषण को में से 43 ने खरीदे रेटिंग दी है जबकि चार ने होल्ड (Hold) तथा सेल की सिफारिश की है.