Haryana News: हरियाणा में पहली बार रेल से सीधे जुड़ेंगे ये 2 जिले, नई रेलवे लाइन पर 147 पुल से 20 KM कम होगी दूरी
हांसी, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि भारतीय रेल नेटवर्क काफी लंबा है और भारतीय रेलवे की तरफ से देश के सुदूर स्थित इलाकों को भी कनेक्ट करने के लगातार प्रयास किए जा रही है. पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो इंडियन रेलवे ने कई प्रोजेक्ट को भी अंजाम तक पहुंचाया है जिससे दूर दराज के इलाके ट्रेन सेवा से सीधे कनेक्ट हो गए है. इससे न केवल आवागमन की सुविधा का विस्तार हुआ है, बल्कि कारोबार को भी विशेष लाभ हुआ है. रेलवे की कनेक्टिविटी से भी आम जनता को दोहरा लाभ मिला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नई रेलवे लाइन का उद्घाटन
जहां पहले किसी निश्चित स्थान पर पहुंचने में कई घंटे का समय लगता था, अब वहां थोड़े ही समय में पहुंचा जा रहा है. भारतीय रेल इसी क्रम में एक नई इबारत लिखने को जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि नरेंद्र मोदी रोहतक महम हांसी नई रेलवे लाइन का उद्घाटन कर दिया है. यह नई रेल लाइन रोहतक और हिसार के बीच सीधी ट्रेन सेवा को भी शुरू करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 889 करोड रुपए की लागत से बनी 68.5 किलोमीटर लंबी रोहतक महम हांसी नई रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया.
केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी से तैयार की गई नई रेलवे लाइन
इस रेल मार्ग पर नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नई रेल लाइन को केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग के साथ बनाया गया है. 68.5 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना को हरियाणा सरकार के साथ आधी आधी भागीदारी के आधार पर स्वीकार किया गया था, अब नई रेल लाइन शुरू हो चुकी है जिससे आम लोगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है. रोहतक और हिसार हरियाणा के दो प्रमुख शहर है, ऐसे में दो महत्वपूर्ण नगरों के बीच कनेक्टिविटी होने से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी लाभ होने वाला है.