HSSC News: ये रहने वाली है ग्रुप डी परीक्षा की कटऑफ, इतने नंबर वाले अभियार्थी करले मिठाई की तैयारी
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं 21 और 22 अक्टूबर 2023 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से ग्रुप डीसीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है. परीक्षा में 13,76,337 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था तथा 8,54,561 लोगों ने चार पालियों में परीक्षा दी. यानि परीक्षा में 65.08% परीक्षार्थी शामिल हुए. इस परीक्षा में लगभग 4.10 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं.
उम्मीदवारों को Joining का इंतजार
रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति का इंतजार है. उम्मीदवार लंबे समय से इस भर्ती के इंतजार में है. सरकार की तरफ से ग्रुप सी और डी के लगभग 60 हज़ार पदों पर भर्तियां की जानी है. सरकार का कहना है कि पहले ग्रुप सी के पदों को भरा जाएगा और उसके बाद ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां होगी. ग्रुप डी CET परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 13356 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
Merit के आधार पर मिलेगी नियुक्ति
इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे तथा प्रत्येक सवाल के लिए 0.95 अंक निर्धारित किए गए थे. अब जैसा कि आप सब जानते हैं ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति मिलेगी. अब सभी उम्मीदवारों में यही आशंका बनी हुई है की मेरिट कितने अंको के आधार पर तैयार की जाएगी.
लाखों बच्चों के Survey के बाद सामने आया अनुमान
अगर हम यहां पर ग्रुप डी कट ऑफ के बारे में बात करें तो लाखों बच्चों के सर्वे के बाद एक अनुमान सामने निकल कर आया है. इस आधार पर आप सब अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रुप डी के पदों पर कितने अंक वालों का सिलेक्शन होगा.
इस प्रकार है अनुमानित Cut Off
- जनरल: 71 अंक
- EWS: 70 अंक
- BCB: 69 अंक
- BCA: 67 अंक
- SC: 65 अंक
- PH: 59 अंक
- ESM: 52 अंक
- ESP: अंक.